अवैध असलहों की फैक्ट्री, 31 तमंचे बरामद !

बांदा. उत्तर प्रदेश में 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए मतदान होना है. इस बीच बांदा पुलिस ने एक बड़ी हथियारों की फैक्ट्री बरामद की है. जहां 31 तमंचे बरामद किए हैं. पुलिस ने चार हार्डकोर क्रिमिनल गिरफ्तार किए गए है. पकड़े गए आरोपी लंबे समय से अवैध असलहा बनाने का काम और सप्लाई करने का काम करते थे. एसपी अभिनंदन ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद एसओजी टीम ने तिंदवारी पुलिस के साथ छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में असलहा कारतूस बरामद किए हैं.
मामला बांदा जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेदा गांव का है. जहां लंबे समय से अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. जानकारी के मुताबिक असलहा फैक्ट्री में बड़ी तादाद में अवैध असलहे बनाए जा रहे थे और अवैध असलहो इस्तेमाल किए जाना था. बांदा पुलिस लगातार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए आए दिन कार्यवाही कर रही है.