main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरें

अलीबाबा /तीन लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ वाले जैक मा 55 की उम्र में चेयरमैन पद से रिटायर हुए

  • अब टीचिंग और समाजसेवा पर ध्यान देंगे, अलीबाबा शुरू करने से पहले इंग्लिश टीचर थे
  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने 10 बार रिजेक्ट किया, ग्रेजुएशन के बाद 30 फर्मों ने खारिज किया था

हेंगझू. चीन के अलीबाबा ग्रुप के चेयरमैन जैक मा (55) मंगलवार को रिटायर हो गए। उन्होंने सीईओ डेनियल झांग (47) को कमान सौंप दी। मा ने रिटायरमेंट का ऐलान एक साल पहले ही कर दिया था। इस दौरान वे झांग को कामकाज समझा रहे थे। जैक मा अब टीचिंग और परोपकार के कामों से जुड़ेंगे। 1999 में अलीबाबा की शुरुआत करने से पहले वे इंग्लिश के टीचर थे। रिटायरमेंट के लिए उन्होंने अपने जन्मदिन और टीचर्स डे का दिन चुना। जैक मा का आज जन्मदिन भी है। चीन में टीचर्स डे 10 सितंबर को होता है। मा अगले साल तक सलाहकार के तौर कंपनी के बोर्ड में बने रहेंगे।

अलीबाबा का मुनाफा अप्रैल-जून में 145% बढ़ा

अप्रैल-जून तिमाही में अलीबाबा का रेवेन्यू 42% बढ़कर 16.7 अरब डॉलर रहा। मुनाफा 145% बढ़कर 3.1 अरब डॉलर पहुंच गया। पिछले साल अप्रैल-जून में 1.3 अरब डॉलर का प्रॉफिट हुआ था। 2018 में पूरे साल की रेवेन्यू ग्रोथ 51% रही थी। अलीबाबा के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए पिछले साल 853 अरब डॉलर की वस्तुएं बेची गईं। अमेरिका की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के प्लेटफॉर्म पर पिछले साल 277 अरब डॉलर का सामान बिका था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button