अलग-अलग शहरों में 17 शादियां की और टोपी घुमाता रहा एक फ्रॉड !!

साल 2019 में अरशद वारसी की एक फिल्म आई थी. नाम था फ्रॉड सईयां. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी थी कि एक आदमी अलग-अलग शहर में अलग अलग लड़कियों से प्यार का नाटक कर उनसे शादी करता है और फिर उनके कैश पर ऐश करता है. इस बार जो मामला सामने आया है उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे फिल्म के कैरेक्टर असल जिंदगी में जिंदा हो गए हैं. ऐसे ही एक फ्रॉड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसने अलग-अलग शहरों में 17 शादियां की और टोपी घुमाता रहा. खुद को डॉक्टर बताने वाले इस शख्स के झांसे में कई पढ़ी लिखी और समझदार महिलाएं आईं और लाखों रूपयों का चूना लगवा बैठीं. इस ठग ने चार्टर अकाउंटेंट से लेकर फिजिशियन डॉक्टर तक सबसे शादी की और उनके कैश पर ऐश करता रहा.
सीएनजी संयंत्र होने का दावा !!
कितने कितने कारनामे किए हुए हैं
भुवनेश्वर के डिप्टी पुलिस कमिशन्र यूएस दास के मुताबिक आरोपी के फोन की जांच फॉरेंसिक टीम से करवाई जा रही है ताकि पता लगा सकें कि इसने और कितने कितने कारनामे किए हुए हैं. इसके अलावा आरबीआई की भी मदद ली जा रही है क्योंकि आरोपी के पास से तीन पैन कार्ड और 11 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ओडिशा में तीन, दिल्ली में तीन, असम में तीन, मध्य प्रदेश और पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर प्रदेश में एक-एक महिला से शादी की और लाखों रूपये कैश और सोना लेकर चंपत हो गया.
इस बंडलबाज का असली नाम रमेश चंद्र स्वेन है लेकिन उसने कई फर्जी नाम रखे जैसे डॉ विभु प्रकाश स्वैन, डॉ रमानी रंजन स्वैन. ये शख्स उन महिलाओं को खास तौर निशाना बनाता था जो समृद्ध थी और शादी करना चाहती थी. वो कहते हैं ना कि बकरे के मां कबतक खैर मनाएगी सो इस बंडलबाज का भी दिन आ गया और उस महिला ने ही उसका भंडाफोड़ दिया जिससे उसने 2020 में दिल्ली में शादी की थी. पुलिस अब इस शख्स के काले कारनामों की लिस्ट निकालने में जुटी है.