main slideउत्तर प्रदेशधर्म - अध्यात्मबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ
अयोध्या राम मंदिर के कारसेवकों का हुआ सम्मान अमीनाबाद में रौशन हुए दीय
लखनऊ। अयोध्या में भूमि पूजन के ऐतिहासिक पल में बुधवार को 1990 के कार्यसेवकों का सार्वजनिक अभिनंदन प्रताप मार्केट अमीनाबाद के राम मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ। बजरंग दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता और कार्यक्रम के संयोजक अतुल अवस्थी ने बताया कि उस समारोह में कारसेवक हरजीवन रस्तोगी, केदारनाथ रस्तोगी, देवराज चावला, अनूप अवस्थी आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर एक कुंतल मिठाई का वितरण दिन भर किया गया। स्थानीय लोगों ने दीपक जला कर अपने उत्साह का प्रदर्शन भी किया।