अयोध्याउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

अयोध्या मेडिकल कॉलेज बेहतरीन सेवा देने में सक्षम : योगी

 

अयोध्या । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज मौजूदा समय में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा देने में सक्षम है। कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज ने कोविड अस्पताल के रूप में अपनी उपयोगिता साबित की है। मुख्यमंत्री योगी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत मेडिकल कॉलेज व चिकित्सालय स्वीकृत हुआ। वर्ष 2019 में सौ छात्रों का प्रवेश हुआ था। यहां भवन निर्माण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। कोरोना महामारी के दौरान मेडिकल कॉलेज ने मरीजों की बेहतरीन सेवा दी है। यहां पर आरटीपीसीआर की लैब भी बनाई गई। इस समय प्रतिदिन यहां तीन हजार से अधिक कोरोना सेम्पल के जांच की क्षमता है। पीजी की पढ़ाई के लिए आवेदन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहाकि कोरोना महामारी के दौरान यहां के जनप्रतिनिधियों ने अच्छा योगदान दिया। इसके लिए मैं उनका अभिनन्दन करता हूं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button