अंतराष्ट्रीय

अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला!

बगदाद: इराक में गुरुवार को बगदाद के हाई सिक्योरिटी एरिया में अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाकर कम से कम तीन रॉकेट दागे गए. जिसके बाद हड़कंप मच गया. इनमें से एक रॉकेट स्कूल पर भी आ गिरा.

इराक के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इनमें से दो रॉकेट दूतावास के आसपास गिरे, जबकि एक अन्य रॉकेट रेजिडेंशियल एरिया में स्थित एक स्कूल पर गिरा. इस साल की शुरुआत के बाद से इराक में अमेरिकी मौजूदगी को निशाना बनाकर सिलसिलेवार ड्रोन और रॉकेट हमले हुए हैं. हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं.

गौरतलब है कि अमेरिका के उस हमले की दूसरी बरसी के बाद ये हमले हुए हैं, जिनमें ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी और इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहंदिस की मौत हो गई थी.

बता दें कि इससे पहले 6 जनवरी को इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाकर सिलसिलेवार हमले किए गए थे.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button