अमेरिकी ड्रोन हमले में अल-कायदा का खूंखार आतंकी ढेर

इदलिब. आतंकी संगठन अल-कायदा का एक टॉप लीडर सीरिया में हुए ड्रोन हमले में मारा गया है. एक रक्षा अधिकारी के हवाले से दी रिपोर्ट में बताया गया है, सलीम अबू-अहमद को अमेरिका के हवाई हमले में मारा गया है.
ये हमला इदलिब शहर पर किया गया था. सलीम अबू-अहमद अल-कायदा के लिए योजना बनाने और फंडिंग का इंतजाम करने के लिए जिम्मेदार था. इसके अलावा वो अलग-अलग क्षेत्रों पर हमले की मंजूरी भी देता था.
अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया, ‘हवाई हमले में नागरिकों के मारे जाने की कोई खबर नहीं है.’ अमेरिका ने इससे पहले भी कई बार अल-कायदा के आतंकियों और आईएसआईएस के आंतकी अबू बकर अल-बगदादी को निशाना बनाते हुए इदलिब में हमले किए हैं. बगदादी पूर्वी सीरिया से भागकर इदलिब आ गया था और यहीं पर छिपा हुआ था. यहां आतंकियों को निशाना बनाने के लिए अमेरिका कभी किसी ट्रक पर बम गिराता है, तो कभी किसी कार पर गिराता है.
बीते महीने सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिण-पूर्व में एक प्रमुख प्राकृतिक गैस पाइपलाइन पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. जिससे इस शहर और दूसरे इलाकों की बिजली चली गई थी. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी. आतंकी संगठन ने एक बयान में कहा था कि आईएसआईएस के आतंकियों ने तीशरीन और दीर अली प्लांट्स की ओर जाने वाली गैस पाइपलाइन में धमाका किया है.