main slideअंतराष्ट्रीय

अमेरिका में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 2 लाख से अधिक नए मामले

वाशिंगटन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से विश्व में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड दो लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जॉन हॉपकिंस युनिवेर्सिटी के अनुसार अमेरिका में इससे पहले 21 नवंबर कोरोना के 189,000 नए मामले सामने आए थे। वही पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के 205,557 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या भयावह रूप से बढ़ते हुए 1.39 करोड़ के पास पहुंच गई है। इस दौरान कोरोना से 1404 लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 264,866 पर पहुंच गया है। कोरोना महामारी की शुरुआत से अबतक देश में 4,947,446 लोग इस संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं।
गौरतलब है कि अमेरिका पूरे विश्व में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है जबकि दूसरे नंबर पर भारत और तीसरे नंबर पर ब्राजील है। विश्व भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 6.09 करोड़ से अधिक हो गई है और इस महामारी से अब तक 14.32 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button