प्रयागराजराज्य

अमेठी में बारात में लाखों के आभूषण लेकर फरार

बारात के काफिले में शामिल वैन को बदमाशों ने तमंचे के बल पर चालक काे अगवा कर लूट लिया। वाहन में दुल्हन के दस लाख कीमत के आभूषण के साथ कपड़े व अन्य जरूरी सामान था। घटनास्थल से छह किलोमीटर दूर बदमाश चालक को छोड़कर वाहन लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस सकते में आ गई। क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक से घटना की जानकारी ली। घंटों बाद भी वाहन को कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना के राजफाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। nसुलतानपुर जिले के हलियापुर थाने के पिपरी गांव निवासी विमलेन्दु भूषण तिवारी के बेटे आयुष तिवारी की बारात बुधवार शाम प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थाने के गौहनिया गई थी। गुरुवार शाम को बारात वापस लौट रही थी। पुलिस लाइन के समीप मोड़ पर बारात के काफिले की तीन गाड़ी सीधे चली गई। बताते हैं कि काफिले में सबसे पीछे चल रही ओमनी वैन अचानक मोड़ के पास से गायब हो गई। जब दूसरी गाड़ी पर बैठे लोगों को पीछे वाली गाड़ी नहीं दिखी तो सभी वापस लौटे पर वैन का कहीं कोई पता नहीं चला। दूल्हे आयुष ने बताया कि गुरुवार शाम हम लोग बारात से वापस आ रहे थे। लूटी गई गाड़ी मेरी ही है। जिसे गांव के जगजीवन चला रहे थे। वाहन पर दुल्हन के आभूषण, कपड़े सहित कई अन्य सामना थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button