उत्तर प्रदेश

अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बही काव्य गंगा वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार हुए सम्मानित

लखनऊ। मां दुर्गा साहित्यिक संस्था एवं साहित्य संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अमृत काव्य उत्सव आजादी के 75 वर्ष के अंतर्गत आयोजन मोती महल लान के 18 वें पुस्तक मेला में किया गया। कार्यक्रममें म मुख्य अतिथि के रुप में व्यंग्य कार डा सर्वेंश अस्थाना मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम के अध्यक्ष डा हरिओम थे और वरिष्ठ बाल साहित्यकार डा सुरेंद्र विक्रम थे।
दूरदर्शन के सहायक निदेशक डा आत्मप्रकाश मिश्र मुख्य वक्ता थे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हमें अपने बुजुर्गो एवं पूर्वजों का ध्यान रखना चाहिए जिन्होंने देश को आज़ादी के लिए कुर्बान कर दिया।
विशिष्ट अतिथि कमलेश मौर्य, हरिप्रकाश हरि ( पूर्व विशेष सचिव, विधान परिषद )थे। संयोजक अलका अस्थाना ने बताया कि यह काव्य उत्सव देश को समर्पित है जिसमें देश के विभिन्न कलाओं में पारंगत लोगों को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता कर रहे डा सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि आज कवि होना सौभाग्य की बात है। कविता रोटी तो नहीं देती लेकिन रोटी खाने का सलीका सिखाती है। मुख्य अतिथि श्री अस्थाना ने कहा कि आजादी अमृत कलश की तरह है। कार्यक्रम में देश के जाने माने कवियों व पत्रकारों आलोक राजा को मीडिया रत्न सम्मान, अजीज सिद्दीकी को मीडिया फोटो ग्राफी श्री सम्मान, खालिद सिद्दीकी को मीडिया सेवा सम्मान, जहानआरा को मनसा पांडेय श्री सम्मान, नीलम राकेश को साहित्य गौरव रत्न सम्मान, चंद्रदेव दीक्षित को काव्य श्री सम्मान से विभूषित किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक इंद्रासन सिंह इंदु, डा गोपाल नारायण, अनिल कुमार वर्मा, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, डा सुभाष चंद्र गुरुदेव, महेश चंद्र गुप्ता महेश, अमर कुमार श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button