अमृतसर ईस्ट सीट में प्रचार की पूरी कमान अब राबिया के हाथ में;

अमृतसर। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजाेत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया एक बार फिर सुर्खियाें में है। सिद्धू के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी अमृतसर ईस्ट सीट में प्रचार की पूरी कमान अब राबिया के हाथ में है। पंजाब में किसान आंदाेलन के दाैरान पहली बार राबिया ने अपने पटियाला स्थित आवास पर काला झंडा लगाया था। इसकी कई दिनाें तक चर्चा हाेती रही।
देश की नीतियां सिर्फ दो उद्योगपतियों के लिए, जाने प्रियंका ने और क्या कहा
किसान आंदाेलन के दाैरान नवजोत सिंह सिद्धू ने भी छत पर झंडा लगाए जाने के दौरान की एक वीडियो भी ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। वीडियो में उन्होंने कहा कि पिछले 20-25 सालों से किसान वर्ग पर लगातार कर्ज बढ़ रहा है और आमदनी कम हो रही है। इसके साथ ही किसानों की फसलों की उपज भी कम हो रही है।
राबिया का राजनीति में आने से इंकार
राबिया का कहना है कि राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है, लेकिन अपने पिता के विकास के झंडे को वह जरूर सिरे चढ़ाएंगी। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनौती दी थी कि सिद्धू जहां से भी खड़े होंगे, वहां से उन्हें हरवाएंगे। पीपीसी के सचिव मास्टर हरपाल ने कहा कि कैप्टन की चुनौती का जवाब सिद्धू को हलके से 50 हजार से अधिक मतों से जितवाकर लाेग देंगे।
पिता के मन में पंजाब के प्रति पीड़ा
राबिया का कहना है कि उनके पिता के मन में पंजाब के प्रति पीड़ा है। वह पंजाब को लहलहता देखना चाहते हैं। पंजाब के प्रति उनकी सोच ईमानदार है। अपने ग्लैमरस लुक के कारण भी राबिया लोगों तक पहुंच बनाने में कामयाब हो रही हैं। विदेश से लाैटकर आई राबिया के ग्लैमरस लुक और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की पंजाब की राजनीति में हर जगह चर्चा हाे रही है।