राष्ट्रीय

अमित शाह आज जबलपुर की यात्रा पर रहेंगे

 

जबलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री शाह सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे विशेष विमान से डुमना हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा उनकी अगवानी करेंगे। श्री शाह इसके बाद यहां मालगोदाम चौक में जनजातीय शहीद नायक राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे गैरीसन ग्राउंड में राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री इसके बाद वेटेनरी कॉलेज ग्राउंड में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना टू के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री शाह इसके उपरांत लोकसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों से संवाद करेंगे। अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद श्री शाह नृसिंह मंदिर और तिलवारा घाट स्थित दयोदय तीर्थ भी जाएंगे। श्री शाह देर शाम वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button