main slideउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

300 + सीटों पर मिलेगी जीत – अमित शाह !!

नई दिल्ली. गृहमंत्री अमित शाह  ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. अमित शाह ये भी कहा कि उनकी पार्टी को एक बार फिर से 300 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी. शाह ने कहा कि इस बार यूपी में कानून व्यवस्था सबसे बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एडमिनिस्ट्रेशन में बड़ा बदलाव किया है. शाह के मुताबिक पिछली सरकारें जातिवाद के आधार पर चलती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता. ये पूरा इंटरव्यू आप आज शाम न्यूज़ 18 नेटवर्क के सभी चैनलों पर देख सकते हैं. आईए एक नज़र डालते हैं बातचीत के मुख्य अंशों पर…

रमनगरा टोला में सिलेंडर फटने से 9 घर जलकर राख !!

गृहमंत्री  मैं पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा कर आपके सामने बैठा हूं. यूपी में बड़े बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. योगी जी के नेतृत्व में जनता का मन जीतने में हम सफल रहे हैं. विजय की बाउंड्री बीजेपी के लिए जनता लगाएगी.  कई बार परसेप्शन बहुत महत्वपूर्ण रहता है. सारे सर्वे करने वाले अपनी क्रेडिबिलिटी को जोड़ते हैं. सर्वे में जनता जो बताती है वो सच हो जरूरी नहीं है. हमलोग 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं.  पिछले 3 चुनाव से UP की जनता बीजेपी के साथ है. सबसे बड़ा मुद्दा लॉ एंड ऑर्डर, गरीब कल्याण और लोगों के बीच मूलभूत सुविधाएं देना हमारा मुद्दा है. बीजेपी ने एडमिनिस्ट्रेशन में बड़ा परिवर्तन किया है.

पिछली सरकारें जातिवाद के आधार पर चलीं. पिछली सरकारों में जातियों का काम होता था. लेकिन अब चीज़े बदल गई है. अब सबके लिए काम हो रहा है.  पहले FIR नहीं होती थी, अब FIR होती है. एसपी सरकार में एक धर्म विशेष को छूट मिली थी.  लोग पलायन करने को मजबूर थे. लोगों की करोड़ों की जमीन गुंडे कब्जा करके बैठ गए थे. योगी सरकार में 72% डकैती में कमी आई. लूट में 62%, रेप में 50% की कमी आई. आजम, अतीक अहमद, मुख्तार एक साथ जेल में है. जो परेशान करते थे, वो आज जेल की रोटी तोड़ रहे. एक भी जिले में बाहुबली नहीं है, पहले हर जिले में माफिया दिखते थे. 2000 करोड़ की संपत्ति माफियाओं से छुड़ाई गई.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button