उत्तर प्रदेशमनोरंजन
अमिताभ से लेकर रवि किशन करेंगे शूट, लखनऊ को मिलेगा फिल्म इंस्टीट्यूट
लखनऊ. यहां फिल्म इंस्टीट्यूट बनाने के लिए शहीद पथ के बगल में यूपी सरकार 20 एकड़ जमीन देगी। अखिलेश यादव ने इस पर सहमति जता दी है। आवास विकास परिषद के कमिश्नर आरपी सिंह ने बताया कि सीएम ने यह जमीन अवध विहार योजना में लखनऊ हाट के बगल में देने के निर्देश दिए हैं।
अमिताभ बच्चन, रवि किशन करेंगे शूट
– सिंह ने बताया कि फिल्म इंस्टीट्यूट को लेकर परिषद की प्रस्तावित आइकॉनिक बिल्डिंग का नक्शा बदलने के भी निर्देश दिए गए हैं।
– जमीन की कीमत इंस्टीट्यूट खोलने वाली संस्था से ली जाएगी।
– फिल्म बंधु के डायरेक्टर दिनेश सहगल ने बताया कि जल्द ही फिल्म इंस्टीट्यूट के लिए जमीन आवंटन कर उसका निर्माण कार्य शुरू होना है।
– इंस्टीट्यूट में नामी हस्तियां जैसे अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन से लेकर भोजपुरी एक्टर रवि किशन यहां शूट करेंगे।