उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंराज्य
अमिताभ ठाकुर का निलंबन आदेश किया खारिज, केंद्र का यूपी सरकार को झटका
लखनऊ.केंद्र सरकार ने आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को निलंबन आदेश को कैंसिल कर दिया है। यहां बता दें कि मुलायम सिंह यादव से मतभेद के बाद यूपी सरकार ने इनके निलंबन का आदेश दिया था। अब अमिताभ ठाकुर ने गृह विभाग को आदेश की कॉपी देते हुए उन्हें खुद को बहाल करने की मांग की है। क्या था मुलायम-अमिताभ के बीच मतभेद…
– आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर का निलंबन सपा के मुखिया मुलायम सिंह द्वारा फोन पर दी गई धमकी को सार्वजनिक किए जाने के चलते हुए था।
– निलंबन के आदेश के साथ ही यूपी सरकार ने आईपीएस अफसर के सम्पत्तियों के जांच की जिम्मेदारी विजिलेंस को सौंप दी थी।
निलंबन अवधि में निलंबन न बढ़ाया जाना बना आधार
– 11 अक्टूबर 2015 से निलम्बित चल रहे अमिताभ ठाकुर के निलंबन की अवधि 90 दिन के समाप्त होने के बाद सरकार की तरफ से बढ़ाई गई थी।
– निलंबन अवधि के विस्तार के विरोध में अमिताभ ठाकुर ने इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल कर विरोध जताया था।
– याचिका पर सुनवाई के दौरान अमिताभ ने गृह सचिव, भारत सरकार राजीव महर्षि के खिलाफ दायर अवमानना याचिका को हलफनामे में आधार बनाते हुए गलत बताया था।
– याचिका पर गृह मंत्रालय के अवर सचिव मुकेश साहनी ने कोर्ट को बताया कि अखिल भारतीय अनुशासन और अपील नियमावली के नियम 3(8) (ए) के अनुसार अमिताभ का निलंबन 90 दिन के पहले नहीं बढ़ाए जाने के कारण 11 अक्टूबर को समाप्त हो गया है।
– इस संबध में यूपी सरकार को 31 मार्च 2016 के पत्र द्वारा आदेश दिए जा चुके हैं।
– कोर्ट ने गृह मंत्रालय के सचिव के तर्क को आधार बनाते हुए यूपी सरकार के निलंबन आदेश को खारिज कर दिया है।
फोन पर मुलायम ने अमिताभ को कुछ इस अंदाज में दी थी धमकी
– 10 जुलाई 2015 को अमिताभ ठाकुर के मोबाइल नंबर 9415534526 पर 0522-2235477 से मुलायम सिंह यादव ने दो मिनट दस सेकेंड तक बातचीत की थी। पढ़िए बातचीत की पूरी स्क्रिप्ट …
हेलो अमिताभ ठाकुर बोल रहे हैं,
जी हाँ
सर नमस्कार – माननीय नेताजी बात करना चाहते हैं आपसे
अमिताभ – कौन नेताजी
माननीय मुलायम सिंह जी
अमिताभ – अच्छा
मुलायम सिंह – हेलो
अमिताभ – जय हिन्द सर अमिताभ बोल रहा हूँ सर
मुलायम सिंह – अमिताभ ठाकुर, जसराना की दावत वाली बात भूल गए आप, वही करना पड़ेगा आपका
अमिताभ – सर आदेश करें सर
मुलायम सिंह – आदेश का मना क्यों कर रहे, जसराना में रामवीर के यहाँ जब दावत थी तो भूल गए आप
अमिताभ – सर मैं समझ नहीं पाया सर
मुलायम सिंह – आप थे
अमिताभ – सर मैं था तो जब आप मुख्यमंत्री थे
मुलायम सिंह – फिर, बड़ी बदतमीजी थे आप तो
अमिताभ – क्या हो गया सर
मुलायम सिंह – सब बता रहे है कि @@ कर रहे हैं , तुम बड़े भले, डाक्टर साहब ने कहा पता है आपको, रामवीर की दावत में स्कूल में ले कर गए अन्दर
अमिताभ – सर समझ नहीं पा रहा हूँ
मुलायम सिंह – वहां हमने बचाया तुम्हे पीटते से, सब मारना चाहते थे, स्कूल में गए थे आपको
अमिताभ – सर क्या आदेश है समझ नहीं पा रहा हूँ
मुलायम सिंह – उससे ज्यादा हो जाएगा आपका, बता दे रहा हूँ , अच्छा ठीक चलो, आपसे हमदर्दी रही मैं पटना गया वहां, घर वालों ने कहा मेरा लड़का है देखते रहना, अच्छा आप चुप रहे,
अमिताभ – सर क्या हुआ समझ नहीं आ रहा है
मुलायम सिंह – तुम बिना उसके खिलाफ करने लगते हो
अमिताभ – किसके खिलाफ सर
मुलायम सिंह – अब हम बता देंगे, अब आप सुधर जाईये, इत्ता ही कह दिया मैंने।