उत्तर प्रदेश
अमर बलिदानी के स्मारक स्तर पर अज्ञात बदमाशों ने मारा धावा !
विचार सूचक- (राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर जनपद फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अखनूर सेक्टर मैं प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले अमर सपूत विजय कुमार पांडे के स्मारक स्थल सठिगवा ग्राम पंचायत में रात्रि लगभग 1:30 बजे शहीद स्मारक में सो रहे अमर बलिदान के पिता पर जानलेवा हमला किया गया,
देश पर प्राण न्योछावर कर देने वाले अमर सपूत विजय कुमार पांडे के पिता कृष्ण कुमार पांडे की हत्या करने की अज्ञात बदमाशों द्वारा भरपूर साजिश रची गई, लाठी-डंडों समेत धारदार हथियारों से पीटकर किया लहूलुहान, मारपीट के दौरान पुलिस प्रशासन 112 को दी गई सूचना, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली में किया भर्ती, सिर समेत शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आयी है जिसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है