अभ्यर्थियों ने घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास
लखनऊ । शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने शनिवार सुबह बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थियों का कहना था वह शिक्षा मंत्री को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट देने गए थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि शुक्रवार को मंत्री ने सदन में बताया कि उनके पास राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है।
अभ्यर्थियों ने करीब एक घंटे तक आवास पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को लहरा-लहरा कर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना था कि आयोग ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की अनदेखी की बात स्वीकारी है। इसके बाद पुलिस ने सभी को गाडिय़ों में भर कर ईको गार्डन छोड़ दिया। आरक्षण की मांग को लेकर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी बीते छह माह से आंदोलन कर रहे हैं। महीनों से यह ईको गार्डन में बैठे हैं और बीते पांच दिनों से अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है। इनका आरोप है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण कोटा भरा ही नहीं गया है।