अभिनव शुक्ला ने बीवी रुबीना को लगाई लताड़, गुस्से में ऐक्ट्रेहस ने रोते हुए दे दी गाली

मुंबई । हाल ही के ‘बिग बॉस 14’ के ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने रुबीना दिलैक को जमकर लताड़ा था। उन्होंने लड़ाई के दौरान अर्शी खान की तरफ अपने हाथ की छोटी उंगली दिखाई थी, जिस पर खूब बवाल मचा। सलमान ने भी कहा कि रुबीना मिडल फिंगर दिखाना चाहती थीं, लेकिन नैशनल टेलीविजन पर वह ऐसा नहीं कर सकती थीं, इसलिए हाथ की सबसे छोटी उंगली दिखाई। पर रुबीना इससे इनकार करती रहती हैं।
लेकिन अब मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अभिनव और रुबीना के बीच बहस हो जाती है, जिसके बीच रुबीना पति के लिए एक अपशब्द बोलती हैं। इसे सुनकर अभिनव को गुस्सा आ जाता है और वह यह कहकर वहां से चले जाते हैं कि मेरे साथ बिग बॉस मत खेलना। दरअसल घर में ऐक्ट्रेस मोनालिसा भी आई हैं और वह सभी घरवालों से कहती हैं कि वह लिपस्टिक से जिस भी सदस्य का नाम मिरर पर लिखेंगी वह घर से बेघर हो जाएगा। इसके बाद वह नाम लिखती हैं। लेकिन नाम किसका है, यह पता नहीं चल पाया है। पर इससे अभिनव और रुबीना ज़रूर टेंशन में आ जाते हैं।
रिलीज किए गए प्रोमो में अभिनव, रुबीना से कह रहे हैं, ‘राखी का मजाक उड़ाया ना? अपनी ईगो साइड पे रखो थोड़ी देर। बोला था ना उस दिन मत ड्रामा कर सोने को लेकर।’ इस पर रुबीना चिढ़ जाती हैं और गुस्से में बोलती हैं, ‘यार बोल तो रही हूं कि समझ आ रही है।’ इसके बाद वह पति अभिनव को गाली देते हुए बोलती हैं कि प्लीज अब यह सब अभी बंद कर दो। मुझे मत बताओ की क्या करना है। मैं तुम्हें बता रही हूं और भीख मांग रही हूं।’ अभिनव गुस्से में यह कहकर निकल जाते हैं कि मेरे साथ बिग बॉस मोड में मत खेलना। इसके बाद रुबीना रोने लगती हैं।