राष्ट्रीय

अब मेडिकल स्टोर से खरीद सकेंगे कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ बनी कोवैक्सीन और कोविशील्ड जल्द ही आपको लोकल मेडिकल स्टोर पर बिकते दिख सकती है. केंद्र सरकार की कमेटी SEC ने दोनों वैक्सीन को बाजार में उतारने की अनुमति दे दी है.

जानकारी के मुताबिक SEC की बुधवार को अहम बैठक हुई. बैठक में शामिल विशेषज्ञों ने वैक्सीन परीक्षण से जुड़े दस्तावेजों की समीक्षा की. साथ ही पिछले एक साल में दोनों वैक्सीन के असर और साइड इफेक्ट पर भी डिस्कशन किया गया.

काफी देर तक चली चर्चा के बाद विशेषज्ञों ने दोनों ही वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की शर्त से बाहर निकालकर बाजार में उतारने के फैसले पर सहमति जती दी. कमेटी के इस फैसले के बाद अब दोनों सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक को देशभर में अपना डिस्ट्रूब्यूशन सिस्टम तैयार करना होगा. उसके बाद वे अपनी वैक्सीन को सभी अस्पतालों और मेडिकल स्टोरों पर पहुंचा सकेंगे.
यानी कि अगर अभी तक किसी को वैक्सीन की डोज नहीं लगी है तो उसे अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी. वह अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से वैक्सीन लेकर किसी भी डॉक्टर से उसे लगवा सकेगा. इससे देश में टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ेगा और सरकार के ऊपर से बोझ भी कम होगा. बाजार में इन टीकों की कीमत कितनी होगी, इस बारे में अभी घोषणा नहीं की गई है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button