अब बीजेपी तैयार कर रही संघ की तर्ज पर स्वयंसेवक

भोपाल. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी भी अब अपने स्वयंसेवक तैयार करेगी. कोरोना के हालात को देखते हुए अभी यह स्वयंसेवक स्वास्थ्य स्वयंसेवक के तौर पर तैयार किए जा रहे हैं. बीजेपी के केंद्रीय संगठन की ओर से मिले निर्देश के बाद मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करने का काम तेज कर दिया गया है.
स्वास्थ्य स्वयंसेवक प्रदेश, जिला, मंडल और ग्राम स्तर पर बनाए जाएंगे. स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करने के पीछे बीजेपी का तर्क यह है कि कोरोना आपदा के दौरान जो हालात बने उससे सबक लेकर इन्हें तैयार किया जा रहा है. बीजेपी के ये स्वास्थ्य स्वयंसेवक गांव स्तर तक जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. इतना ही नहीं भविष्य में अगर कोई आपदा की स्थिति बनती है तो यह सरकार के निर्देशों और फैसलों को जमीन तक ले जाने में मदद भी करेंगे.
स्वास्थ्य स्वयंसेवक के लिए बीजेपी ने जो खाका तैयार किया है, उसके लिए प्रदेश स्तर की एक अलग टीम बनायी जाएगी, जिला स्तर की अलग और मंडल-ग्राम स्तर की टीम अलग होगी. स्वास्थ्य स्वयंसेवक की समिति में तीन से चार सदस्य होंगे. इनमें एक पुरुष एक महिला और एक डॉक्टर को अनिवार्य तौर पर शामिल किया जाएगा. पहले प्रदेश स्तर की टीम के सदस्यों को दिल्ली में 10 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उसके बाद यही प्रशिक्षित टीम जिला और मंडल स्तर की टीम को प्रशिक्षण देगी.
बीजेपी की मानें तो स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को आपदा के वक्त में मदद के लिहाज से तैयार किया जा रहा है, लेकिन जानकार यह मानकर चल रहे हैं कि बीजेपी इसके जरिए अपने सियासी हित साधने की कोशिश कर रही है. स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के जरिए ग्रामीण स्तर तक पहुंच बनाने और सरकार की योजनाओं का प्रचार करने के लिए बीजेपी ने यह प्लान तैयार किया है.