दिल्ली

अब पीएनजीके दाम भी बढ़े, जानें लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली: आम जनता को महंगाई की डबल मार पड़ी है. सीएनजी के बाद अब पीएनजीके दाम भी बढ़ गए हैं. मंगलवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कई शहरों में सीएनजी और पीएनजीदोनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी. सीएनजी और पीएनजी के दामों में 2 रुपये से अधिक का इजाफा किया गया है. बता दें कि अक्टूबर के महीने में ये दूसरी बार है जबसीएनजी पीएनजी के दाम बढ़े हैं.

राजधानी दिल्ली में आज (13 अक्टूबर) सेसीएनजी के दाम 49 रुपये 76 पैसे प्रति किलो हो गए हैं, जबकि कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 66 रुपये 54 पैसे प्रति किलो के हिसाब से सीएनजी मिलेगी.

इसके अलावा दिल्ली में पीएनजी की कीमत 35.11/- प्रति SCM होगी. बुधवार से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत 34.86/- प्रति एससीएम होगी. गुरुग्राम में पीएनजी के दाम 33.31/- पर SCM होंगे.

सुबह 6 बजे से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 56.02/- प्रति किग्रा होगी. गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 58.20/- प्रति किग्रा होगी. वहीं, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी की कीमत 63.28/- प्रति किग्रा होगी. कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर ये 66.54/- प्रति किग्रा होगी. जबकि मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में पीएनजी की कीमत 38.37/- प्रति SCM होगी.

इससे पहले दो अक्टूबर को भी सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. तब दिल्ली में सीएनजी के दाम 2.28 रुपये प्रति किलो और नोएडा-गाजियाबाद में 2.55 रुपये प्रति किलो बढ़ाए गए थे. इससे पहले प्राकृतिक गैस के दाम 62 प्रतिशत बढ़ा दिए गए थे. इसके साथ ही सीएनजी,पीएनजी भी महंगी होने की संभावना जताई जा चुकी थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button