अंतराष्ट्रीय

अब ट्रांसजेंडर होंगे अमेरिकी सेना में भर्ती

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल का एक और आदेश पलट दिया है. डोनाल्ड शासन के दौरान सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर लगाई रोक अब हटा दी गई है.

जो बाइडेन ने ओवल ऑफिस में रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ बैठक के दौरान नए आदेश पर साइन किए जिससे लैंगिक पहचान के आधार पर लोगों को सेना से बाहर करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आदेश पर साइन करने के साथ ही कहा, ‘मैं जो कर रहा हूं, उससे सभी योग्य अमेरिकी सेना में सेवा देने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं.’ आदेश रक्षा एवं गृह विभाग को सेना तथा तटरक्षक बल के लिए इस संबंध में कदम उठाने का निर्देश देता है. इन विभागों से कहा गया है कि वे 60 दिन के भीतर राष्ट्रपति को स्टेटस रिपोर्ट दें.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button