राज्य
अब घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

भोपाल. मध्य प्रदेश की जनता को परिवहन विभाग से एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. अब किसी व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बना सकेंगे. एक अगस्त से ऑनलाइन लाइसेंस की सुविधा शुरू होने वाली है. इसके लिए ऑनलाइन एप्लाई करने के बाद एग्जाम देना होगा. यदि आप ऑनलाइन परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपका लर्निंग लाइसेंस तत्काल बन जाएगा. अभी तक लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन एप्लाई करने के बाद डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के लिए संबंधित आरटीओ कार्यालय जाना पड़ता था. वहां पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद परीक्षा होती थी. जब उस परीक्षा में पास हो जाते थे तब जाकर लर्निंग लाइसेंस बनता था.