main slideअंतराष्ट्रीय

अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 28 आतंकवादी ढेर

काबुल अफगानिस्तान के उरुजगन और कंधार प्रांतों में सुरक्षा बलों ने कई अभियानों के दौरान 28 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया है। रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा, ”कलंदर, कंधार प्रांत के डांड, मारोफ और जेरई जिलों में कल 18 तालिबानी आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों ने अफगानिस्तानी सेना के ठिकानों पर हमले किए जिसके बाद सुरक्षा बलों से कारर्वाई की। मंत्रालय ने यह भी पुष्टि की कि उरुजगन प्रांत के डेह ह्यरावोड जिले में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 10 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। मंत्रालय के अनुसार सैन्य इंजीनियरों ने दोनों प्रांतों में पाए गए 81 शक्तिशाली विस्फोटक उपकरणों को निष्क्रिय कर दिया। गौरतलब है कि दोहा की राजधानी में कतर सरकार और तालिबान के बीच चल रही शांति वार्ता के बावजूद अफगानिस्तान में हिंसक झड़पें और बम विस्फोट जारी हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button