main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

अपने लिए वोट नहीं कर सके चार प्रमुख दलों के प्रत्याशी

जौनपुर । मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में चार प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र के बाहर के होने के कारण खुद के लिए वोट नहीं डाल सके। कांटे के मुकाबले में कहीं एक वोट के अंतर से जीत-हार हुई तो इन्हें आजीवन इस बात का मलाल रहेगा। मल्हनी के विधायक सूबे के पूर्व काबीना मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे पारसनाथ यादव के निधन के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है। सपा ने सहानुभूति लहर का फायदा उठाने को यहां से उनके पुत्र लकी यादव को प्रत्याशी बनाया। इसी तरह इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपने राजनीतिक भविष्य की आजमाइश कर रहे हैं। दोनों ही बरसठी ब्लाक के निवासी हैं जो मडिय़ाहूं विधानसभा क्षेत्र में आता है। इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के जय प्रकाश दुबे भी मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सरायबीका के पास के निवासी हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डा. राकेश मिश्र उर्फ मंगला मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पुरवां गांव के निवासी और पूर्व प्रधान हैं। सभी लोग मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के होने के कारण अपने लिए वोट नहीं कर सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button