राष्ट्रीय

अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये ऐप्स

नई दिल्ली. Google ने हाल ही में 150 से ज्यादा खतरनाक ऐप्स को बैन किया था. अब Google ने फिर से प्ले स्टोर से तीन खतरनाक ऐप्स को हटाया है. ये बैन यूजर्स की प्राइवेसी और उनकी सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है. यदि आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप मौजूद है तो उसे तुरंत हटा दें. ये तीनों ऐप फोटो एडिटिंग से जुड़े हुए हैं और इनके नाम हैं
इस साल Google I/O में कंपनी ने बताया था कि अभी 3 बिलियन एक्टिव एंड्रॉयड डिवाइस है. खतरनाक ऐप्स को बैन करके गूगल यूजर्स को सेफ रखना चाहता है. जिन ऐप्स को बैन किया गया है वो यूजर्स की पर्सनल जानकारी और पैसे चुराते थे
बटन के जरिए यूजर्स को किसी वेब सर्विस या ऐप को तुरंत ऑथेंटिकेट करने में आसानी होती है. इससे वो सर्विस को बिना दूसरा यूजरनेम और पासवर्ड बनाए यूज कर सकते हैं. इस सर्विस का यूज Spotify और Tinder जैसे ऐप्स भी करते हैं. लेकिन, सिक्योरिटी फर्म के अनुसार ये ऐप्स (जिन्हें बैन किया गया है) यूजर्स के लॉगिन आईडी को चुरा कर पर्सनल जानकारी को यूज करते थे.
अगर आपके फोन में ‘मैजिक फोटो लैब – फोटो एडिटर’, ‘ब्लैंडर फोटो एडिटर – इज़ी फोटो बैकग्राउड एडिटर’ और ‘पिक्स फोटो मोशन एडिट 2021’ में से कोई भी ऐप है तो इसे तुरंत हटा देना चाहिए. यही नहीं, आपको अपने फेसबुक की लॉगिन डिटेल्स भी बदलनी चाहिएं. एंड्रॉयड फोन में ऐप्स को हटाने के लिए ऐप्स के आइकन पर लॉन्ग प्रेस करें और फिर अन-इंस्टाल के ऑप्शन पर क्लिक करे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button