अंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरें

अपनी अर्थव्यवस्था बर्बाद कर सकते हैं लेकिन भारत को नुकसान नहीं पहुंचा सकते इमरान

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारत के फैसले के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। कभी प्रधानमंत्री इमरान खान तो कभी किसी अन्य नेता की जुबान से यह बौखलाहट सामने आ ही जाती है। इसी बीच अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने कहा है कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के पास पूरा अधिकार है कि वह पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था तबाह कर दें, लेकिन भारत को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत उनमें नहीं है। न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए लिखे गए लेख में शृंगला ने कहा है कि इमरान खान के लिए यह मानना काफी मुश्किल है कि कश्मीर दोबारा विकास के रास्ते पर आ गया है। उन्होंने लिखा, ‘इमरान सरकार में पाकिस्तान को लगातार आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ा है। वहां महंगाई पांच साल में सबसे ऊंचे स्तर पर आ गई है। पाकिस्तान पर कर्ज उसकी जीडीपी से भी ज्यादा हो गया है। अंतरराष्ट्री मुद्रा कोष से उसे 22वीं बार बेलआउट पैकेज की जरूरत है।’

शृंगला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की पड़ोसी देश को नुकसान पहुंचाने की सोच को चुनौती देनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, ‘इमरान और पाक सरकार अपने उलूल-जुलूल बयानों से जबरदस्ती अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने कश्मीर की खराब तस्वीर पेश करना चाहते हैं। वे हमें परमाणु हमलों की धमकी दे रहे हैं। इमरान के लिए यह मानना मुश्किल है कि कश्मीर फिर विकास की पटरी पर लौट आया है, क्योंकि उस प्रावधान को खत्म कर दिया गया जिसने राज्य की प्रगति रोकी थी।’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button