मनोरंजन

दे डाली पापा बनने की सलाह…

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग खत्म की है, जिसमें विक्की के साथ सारा अली खान नजर आएंगी। दोनों ही कलाकारों ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग इंदौर में पूरी की। लेकिन अब विक्की कौशल अपना काम खत्म करके मुंबई अपने घर लौट चुके हैं।ऐसे में विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस दौरान अभिनेता ने अपनी एक शानदार तस्वीर शेयर की। लेकिन इस तस्वीर से ज्यादा विक्की कौशल का कैप्शन चर्चाओं में बना हुआ है क्योंकि इस कैप्शन को पढ़ने के बाद ही फैंस अभिनेता को पिता बनने की सलाह दे रहे हैं।

कन्हैया पर फेंका केमिकल…

विक्की कौशल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि विक्की कौशल अपना चेहरा एक तरफ नीचे की ओर किए हुए नजर आ रहे हैं लेकिन तस्वीर में उनका स्टाइल हर किसी को अपना दीवाना बनाने के लिए काफी है। विक्की अपने न्यू लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस तस्वीर के साथ विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा, ‘आगे क्या?’ विक्की कौशल की ये तस्वीर फैंस को खूब पसंद आई। लेकिन हर कोई उनके कैप्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देता हुआ नजर आ रहा है। विक्की कौशल के इस कैप्शन के बाद ही अब फैंस उन्हें पिता बनने की सलाह दे रहे हैं।

कई फैंस ने कमेंट बॉक्स में ‘बच्चा’ लिखा है। एक यूजर ने लिखा, ‘बच्चे पैदा करो और क्या।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बच्चा प्लानिंग।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कटरीना के साथ बच्चे।’ इतना ही नहीं, एक यूजर ने ये भी लिखा, ‘इतने दिन में ही हो गए शादी से परेशान।’ इसी तरह के और भी फैंस ने कमेंट किए हैं।विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में धूमधाम से शादी रचाई थी। दोनों की शादी कोरोना के चलते हुई थी इसी वजह से इस कपल की शादी में परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। कटरीना और विक्की ने शादी के बाद अपनी काफी सारी तस्वीरें शेयर की थीं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button