बड़े-बड़े अपराधियों को टिकट- अनुराग ठाकुर; कैराना में मतदान;

मुख्तार अंसारी के सुभासपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सपा पर हमला बोला। अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन और आजम खान जैसे बड़े-बड़े अपराधियों को टिकट दिया।
जहां खुद नहीं दे पाएं वहां अपने सहयोगी दलों से ऐसे लोगों को टिकट दिलाया। मऊ से मुख्तार अंसारी को देख लें। वह सपा के सहयोग दल सुभासपा के प्रत्याशी हैं।
RRB-NTPC के छात्रों को भड़काने का आरोप खान सर; पुलिस ने उनसे पूछताछ की;
कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अपराध मुक्त राज्य चाहती है। वह मऊ से लेकर मुजफ्फरपुर तक के दंगे भूली नहीं है। इसलिए चाहे वह अंसारी हों या नाहिद हसन हो या आजम खान हों, इनके खाते इस बार बंद होने वाले हैं। पिछले पांच साल में अपराधी या तो जेल में थे या उत्तर प्रदेश से बाहर थे। अनुराग ठाकुर गुरुवार को वाराणसी में मीडिया सेंटर के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैराना में मतदान हुआ मतदान भाजपा की भारी जीत का संकेत है। अगले चरण में कैराना से काशी, पश्चिम से पूर्व तक यह लहर और मजबूत होगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाठगबंधन 2017 और 2019 के चुनाव में भी था। जहां अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं वहां कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं उतार रही है। जहां मुख्तार अंसारी चुनाव लड़ेंगे वहां सपा अपना कोई प्रत्याशी नहीं देगी। जनता की मदद से इनका पहले भी सफाया किया गया है और आगे भी किया जाएगा। कर्नाटक में स्कूली छात्राओं के हिजाब के विवाद को लेकर कहा कि चुनाव के समय कुछ लोग जानबूझकर ऐसी हरकतें करते हैं, लेकिन जनता सब समझती है और ऐसे लोगों को सफल नहीं होने देगी।