अनुपमा और अनुज साथ में वैलेंटाइन डे !!

सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों टीवी की दुनिया पर राज कर रहा है। लंबे समय से सीरियल टॉप लिस्ट में बना हुआ है। इन दिनों अनुपमा की जिंदगी के नए चैप्टर को दिखाया जा रहा है। साथ ही यह भी कि कैसे शाह परिवार उनके खिलाफ है। अनुज और अनुपमा अब अपनी जिंदगी में आने वाले संघर्षों का मुकाबला कर रहे हैं। इन सबके बीच दर्शकों को वैलेंटाइन डे पर एक सरप्राइज मिलने वाला है। यह पहली बार है जब अनुपमा और अनुज साथ में वैलेंटाइन डे मनाएंगे। दुनियाभर में वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जा रहा है। सीरियल में भी स्पेशल एपिसोड आने वाला है। लीड अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर कर इसकी झलक दिखाई है।
रूसी सेनाओं की बढ़ी गतिविधियों के बीच नागरिकों को यूक्रेन छोड़ा;
एक्साइटेड हैं आप?
वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा- ’अनुपमा की जिंदगी का पहला वैलेंटाइंस डे, स्पेशल तो होगा ही… जानना चाहती हूं कि आप लोग क्या चाहते हैं कि क्या हो… और आप लोग को क्या लगता है कि अनुपमा और अनुज का वैलेंटाइंस डे कैसा होगा। आने वाला हफ्ता एक्साइटिंग होगा।’
अनुपमा को देखकर इम्प्रेस हुए अनुज
अनुपमा मेकओवर के बाद अलग लुक में नजर आईं। उन्होंने बालों को खुला छोड़ा हुआ है और खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है। दूसरी ओर अनुज ने ब्लैक शर्ट कैरी किया है। वीडियो के बैकग्राउंड में वायस ओवर जलता है, ‘26 साल से अनुज के दिल में जो बसा है प्यार, क्या अनुपमा खत्म करेंगी उसका इंतजार?’ यह एपिसोड 16 फरवरी को प्रसारित होगा।
बता दें कि अनुपमा ने साफ कर दिया है कि वह अनुज से प्यार करने लगी हैं। इस दिन वह अपना प्यार कबूल करेंगी।