अनिल कपूर की फिल्म ‘नायक’ ने पूरे किए 20 साल, कहा बहुत लोगो ने इस फिल्म को ना करने की दी थी सलाह

मुंबई । बॉलीवुड के एवरग्रीन अभिनेता अनिल कपूर जोकि इंडस्ट्री में काफी लंबे समय से बने हुए हैं। उनकी उम्र के अभिनेता बाप दादाओं के किरदार निभाते हैं परंतु अनिल अभी भी लीड किरदारों में नजर आते हैं। आज ही अनिल कपूर की एक बेमिसाल फिल्म नायक ने 20 वर्ष पूरे कर लिए हैं। अनिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नायक फिल्म की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, “20 साल पहले मैं पर्दे का सीएम बना था और बाकी सब इतिहास है।बहुत लोगों ने मुझे इस फिल्म को ना करने की सलाह दी परंतु मुझे पता था कि मुझे यह फिल्म करनी है और मैंने इस फिल्म के संदेश मैं विश्वास किया। और अब हम सब इसको सेलिब्रेट कर रहे हैं।”
बता दें कि फिल्म नायक आज ही के दिन 7 सितंबर 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को साउथ के डायरेक्टर शंकर ने डायरेक्ट किया था और मणिरत्नम ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म तमिल फिल्म मुधालवन की हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म को शाहरुख और आमिर दोनों ने ही करने से मना कर दिया था जिसके बाद अनिल ने इस फिल्म का मुख्य किरदार निभाया था। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर सकी थी। आपको बता दे, अनिल कपूर इन दिनों फिल्म जग जग जीयो की शूटिंग में बिजी चल रहे है, इस फिल्म में नीतू कपूर अपना कम-बेक करने वाली हैं. फिल्म में वरुण धवन, कियारा अडवाणी, प्राजक्ता कोहली और मनीष पॉल भी हैं.