main slideदिल्लीबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

अनलॉक-3 : साउथ एमसीडी ने पहले दिन सार्वजनिक स्थलों व बाजारों में किया सेनेटाइजेशन

 

नई दिल्ली। साउथ एमसीडी ने अनलॉक-3 प्रक्रिया के पहले दिन व्यापक स्तर पर सार्वजनिक स्थलों व बाजारों में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया के मद्देनज़र साउथ एमसीडी द्वारा सभी ज़ोन में सेनेटाइजेशन अभियान को और तेज किया जा रहा है। आज चारों ज़ोन में लगभग 200 सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज़ किया गया। मुख्य रूप से बाजारों, मिल्क बूथ, एटीएम बूथ, बैंकों, वैक्सिनेशन केंद्र, कोरोना जाँच केंद्र व अस्पतालों में 4 टैंकरों और 15 जेटिंग मशीन द्वारा सेनेटाइजेशन कार्य किया जा रहा है। आज मुख्य रूप से दक्षिणी जोन के वसंत विहार, महरौली, देवली, भाटी, मध्य जोन के सिद्धार्थ एक्स्टेंशन, कालकाजी के संगम विहार, मोलड़बंद, जैतपुर, कस्तूरबा नगर, पश्चिमी जोन के सीतापुर, मोहन गार्डन, हरि नगर, बापरोला, मिलाप नगर, टैगोर गार्डन, नजफगढ़ जोन के ककरोला, द्वारका-बी, डाबरी, छवाला, महिपालपुर क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त साउथ एमसीडी ने कोरोना संबंधी नियमों का पालन ना करने वालों पर सख़्त कार्यवाही करते हुए पिछले दो महीने में लगभग 7000 चालान किए गए तथा जुर्माने के रूप में लगभग 19 लाख रूपए वसूले गए। यह कार्यवाही नागरिकों द्वारा कोरोना संबंधी उचित व्यवहार जैसे मास्क का प्रयोग और शारीरिक दूरी संबंधी नियमों का पालन ना करने के लिए किए गए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button