मनोरंजन

अनन्या (ananya ) पांडे का किलर अवतार

अनन्या पांडे :अनन्या (ananya ) पांडे बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड्स में एक हैं. फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली अनन्या इंस्टाग्राम जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखती हैं. वह अक्सर अपने किलर और मदहोश कर देने वाली तस्वीरों से फैंस के ऊपर कहर बरपाती है. कुछ ऐसा ही एक बार फिर से उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में देखने को मिल रहा है. जी हां! अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिकिनी पहने अपनी दो तस्वीरे शेयर की.

बता दें कि अनन्या की ये बिकिनी तस्वीरें उनकी थ्रो-बैक तस्वीरें हैं. इसका जिक्र अदाकारा ने अपने पोस्ट कैप्शन में किया है. उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘जब कंटिन्यूटी की तस्वीरें उतनी भी बुरी ना हों, गहराइयां के दिनों की थ्रोबैक तस्वीरें.‘

थ्रोबैक फोटो में दिखीं किलर
अनन्या के कैप्शन से साफ जाहिर है कि उनकी ये तस्वीरें ‘गहराइयां की शूटिंग के दौरान की है. फोटो में आप देख सकते हैं कि वह ब्लू बिकिनी पहने हुए अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं. उन्होंने बिकिनी के ऊपर प्रिंटेड ऑरेंज कलर का श्रग डाला रखा है जो उनके लुक और भी किलर बना दिया है. खुले बाल और बिना किसी मेकअप के अन्यया हमेशा की तरह प्यारी लग रही हैं.

अनन्या पांडे इंस्टाग्राम पोस्ट
फैंस के साथ सितारों को भी आया पसंद
अनन्या के इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही साथ सितारे भी पंसद कर रहे हैं. अदाकारा की पोस्ट पर उनकी प्यारी सहेली शाहरुख खान की बेटी सुहाना खानने लिखा, ‘ओह वाह.‘ संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने लिखा, ‘एनी.‘ शनाया की मां महीप कपूर ने फायर का इमोजी पोस्ट किया. डीन पांडे , सीमा खान ने भी कमेंट कर उनकी फोटो को लाइक किया है.

अनन्या पांडे की आने वाली फिल्में
बता दें कि अनन्या पांडे को आखिरी बार फिल्म ‘गहराइयां में देखी गई थीं. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण , सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा भी नजर आए थे. यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी. अब आने वाले वक्त में अनन्या विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘लाइगर’ में दिखाई देंगी. इसके बाद अर्जुन वरेन सिंह की ‘खो गए हम कहां’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी. फिल्म की शूटिंग जारी है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button