main slideuncategrizedअपराधदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीतिराज्यराष्ट्रीय
अध्यक्षों को किया पार्टी से निष्कासित-अनुशासनहिनता

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू में दो स्थानीय नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाने के बाद रविवार को निष्कासित कर दिया। भाजपा की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी के मीरान साहिब मंडल के अध्यक्ष विजय शर्मा और आर एस पुरा मंडल के अध्यक्ष शिव कुमार बाली को आर एस पुरा जिला अध्यक्ष एच एस पम्मी की शिकायत के बाद निष्कासित कर दिया गया। पम्मी ने पार्टी की अनुशासन समिति से शर्मा और बाली की शिकायत की थी, जिसने उन्हें तत्काल पार्टी के पदों से हटा दिया। विज्ञप्ति के मुताबिक कुलदीप शर्मा को मीरान साहिब मंडल का और राकेश गुप्ता को आर एस पुरा मंडल का प्रभारी अध्यक्ष अगले आदेश तक के लिए नियुक्त किया गया गया है और उन्हें पार्टी संगठन का कामकाज संभालने को कहा गया है।