अयोध्या
अधिक से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट किये जाने के निर्देश दिये : मण्डलायुक्त
अयोध्या । एमपी अग्रवाल ने कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्राॅन को देखते हुये अयोध्या मण्डल में एलर्ट जारी किये जाने के निर्देश मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों को दिये है। मण्डलायुक्त ने कोरोना के नये वैरिएंट को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय रहते हुये टीकाकरण में तेजी लाने तथा अधिक से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने आम जनमानस से आहवान करते हुये कहा है कि कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्राॅन के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनीटाइजर का प्रयोग कर बचाव करें। इसके साथ ही जिन व्यक्तियों ने अभी तक अपना पहला डोज नही लगवाया है
वह तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपना टीकाकरण करवायें तथा जिन व्यक्तियों की दूसरी डोज की अवधि पूर्ण हो रही है वह भी समय पर अपना दूसरा डोज करवाते हुये टीकाकरण अभियान को पूर्ण करने में सहयोग करें।मण्डलायुक्त ने मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपदों में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की नियमित जांच करें और यदि जांच में उसकी रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त होती है तो उसको शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करें। इसके साथ ही मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प लगाकर लोगों की टेस्टिंग एवं टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जाय।