अयोध्या

अधिकारियों के साथ बैठक करते जिला अधिकारी नीतीश कुमार

अयोध्या। जिलाधिकारी  नितीश कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम अयोध्या के विस्तारित क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत स्वच्छता संबंधी उपकरणों के क्रय हेतु क्रय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।  बैठक में अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह द्वारा नगर निगम अयोध्या में सम्मिलित किये गए 55 वर्ग किलोमीटर के नए विस्तारित क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के दृष्टिगत 852 लाख रुपए की लागत से विभिन्न उपकरणों यथा कलेक्शन ट्राई साइकिल, ऑटो टिपर, कलेक्शन व्हील ऑपरेटेड बिन (कमर्शियल क्षेत्रों हेतु), कलेक्शन कंपैक्टर बिन, कलेक्शन रिफ्यूज कंपैक्टर-8 बिन, कलेक्शन हैंड कार्ट (स्ट्रीट स्वीपिंग), ट्रेक्टर विथ ट्राली आदि उपकरणों के क्रय हेतु प्रस्तुत किए गए
प्रस्ताव पर समिति द्वारा सहमत प्रदान की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को नगर निगम में उपलब्ध पूर्व के उपकरणों हेतु स्थापित वर्कशॉप का निरीक्षण कर उपलब्ध उपकरणों की स्थिति का निरीक्षण करने तथा वर्कशॉप में मरम्मत के उपरांत उपयोग में आने लायक उपकरणों की तत्काल मरम्मत कराकर उसका समुचित उपयोग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने साफ सफाई हेतु उपलब्ध समस्त उपकरणों के नियमित सर्विसिंग एवं रिपेयरिंग की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में बेहतर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित रखने के साथ ही प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु समस्त स्ट्रीट लाइटों को नियमित चेक करते रहने तथा किसी भी स्टेट लाइट के खराब होने पर संबंधित संस्था से तत्काल सही कराने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के समस्त मोबाइल मशीन वाहनों यथा ट्रैक्टर, ऑटो टिपर आदमी जीपीएस ट्रैकर भी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उपकरणों का सुनियोजित ढंग से उपयोग कर बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित कराने के साथ ही उपकरणों का रखरखाव की व्यवस्था भी रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र में संचालित शौचालयों की भी नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या, अपर आयुक्त प्रशासन, अपर आयुक्त वित्त, अपर नगर आयुक्त सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button