बिहार

अदालत के फैसले से लालू यादव का बीपी बढ़ा

रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए सोमवार का दिन बेहद भारी रहा. एक तरफ सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में 5 साल की सजा ) सुनाई और 60 लाख रुपए का जुर्मानालगाया. वहीं अदालत का फैसला आने के एक घंटे पहले उनका ब्लडप्रेशर काफी बढ़ गया. ब्लड शुगर का लेवल भी हाई हो गया था.

इसे लेकर उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने चिंता जताई है. लालू प्रसाद यादव के इलाज के लिए बनी 6 डॉक्टरों की टीम की अगुवाई कर रहे डॉ विद्यापति ने बताया कि वह सुबह से ही तनाव ) में थे. उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर नियंत्रित करने के लिए दवाइयों की अतिरिक्त डोज दी गई. खाली पेट में उनका ब्लड शुगर 160 मापा गया जबकि ब्लड प्रेशर

रिम्स में भर्ती लालू प्रसादहर सुबह पेइंग वार्ड के कॉरिडोर में चहलकदमी करते थे लेकिन सोमवार को वह अपने कमरे से बाहर नहीं आए. उन्होंने नाश्ते और भोजन को लेकर भी कोई फरमाईश नहीं की. हल्के नाश्ते के बाद उन्हें दवाइयां दी गईं. उन्हें दी जाने वाली इंसुलिन का डोज भी बढ़ा दिया गया. उनके इलाज को लेकर रिम्स की टीम नई दिल्ली स्थित एम्स के डॉक्टरोंसे लगातार संपर्क में है.

बताया जा रहा है कि अदालत का फैसला आने के करीब 2 घंटे बाद लालू प्रसाद यादव ने अपने वकीलों से मशविरा किया. उनके वकील प्रभात कुमार का कहना है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के अलग-अलग मामलों में आधी से ज्यादा सजा काट चुके हैं. इस आधार पर हाईकोर्ट में उनकी जमानत की अर्जी दायर की जाएगी. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button