main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यव्यापार

अज्ञात योगी के फेर में फंसी चित्रा पर शिकंजा, जाने क्या है मामला

नई दिल्ली। एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गुरुवार को आयकर छापे के बाद शुक्रवार को सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ करने पहुंची है। चित्रा रामकृष्ण पर ‘अज्ञात योगी’ के इशारे पर नेशनल स्टाक एक्सचेंज का संचालन करने का आरोप है।

सीबीआई की टीम पहुंची एनएसई की पूर्व सीईओ रामकृष्ण के घर

चित्रा के साथ-साथ आनंद सुब्रमण्यम और रवि नायर के खिलाफ भी सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। इससे पहले गुरुवार को चित्रा रामकृष्ण के आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। उन पर एनएसई से जुड़ी गुप्त जानकारियां अज्ञात लोगों से साझा करने का भी आरोप है, जिससे उनको अवैध आर्थिक लाभ हुआ था।

यूपी सरकार ने नुकसान की भरपाई के नोटिस वापस लिए, जाने पूरा मालमा

सीबीआई की टीम ने चित्रा रामकृष्ण से एनएसई में जल्दी पहुंच हासिल करने की को-लोकेशन सुविधा के दुरुपयोग की जांच के सिलसिले में पूछताछ की। यह जांच दिल्ली स्थित ओपीजी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और प्रमोटर संजय गप्ता व अन्यके खिलाफ दर्ज मामले से जुड़ी है। सीबीआई इस मामले में सेबी व एनएसई के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ भी जांच कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button