अंतराष्ट्रीय

8 साल की बच्ची के शरीर में दिल और दिमाग 22 साल की लड़की का

शौना रे नाम की महिला की भी ऐसी ही हालत में जी रही है, जो उसके लिए बेहद अजीब और झल्ला देने वाली है. लोगों को उसकी कहानी पर कई बार यकीन ही नहीं होता , लेकिन ये सच है कि शौना इस वक्त 22 साल की है, फिर भी वो देखने में सिर्फ 8 साल की बच्ची लगती है. शौना रे की लंबाई सिर्फ 3 फीट 10 इंच है, जो एक 8 साल की बच्ची की होती है. उसे देखकर लोग बच्चों की तरह देखकर व्यवहार करते हैं, जबकि उसकी उम्र 22 साल हो चुकी है. शौना ने TLC रियलिटी सीरीज़ में आकर अपनी ज़िंदगी के बारे में अनुभव शेयर किए और बताया कि वो बड़ों की तरह व्यवहार करती हैं, लेकिन लोग उन्हें बच्चा ही समझते हैं.

शौना को तब ब्रेन कैंसर हो गया था, जब वो सिर्फ 6 महीने की थी. उसकी जान बचाने के लिए कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट दिया गया. इससे शौना की जान तो बच गई, लेकिन उसकी पिट्यूटरी ग्लैंड पर ऐसा बुरा असर पड़ा कि उसके ग्रोथ हॉर्मोन का प्रोडक्शन कम हो गया. यही वजह है कि उसकी उम्र तो बढ़ती गई, लेकिन उसका शरीर उस हिसाब से विकसित नहीं हुआ.

TLC से बात करते हुए शौना बताती हैं कि वे सामान्य तौर पर 22 साल की लड़कियों जैसे काम करना चाहती हैं और चाहती हैं कि लोग उनके साथ वैसा ही व्यवहार करें. वे बताती हैं कि बार जाने, टैटू करवाने और ब्लाइंड डेट पर जाने जैसी सामान्य चीज़ों के लिए भी उन्हें काफी स्ट्रगल करना होता है.

गुरुद्वारे के मुख्य प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार, माब लिचिंग मामला

हालांकि शौना की कहानी अपने आपमें बेहद अलग है, लेकिन इससे पहले 34 साल की महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हो चुका है. उसके सिर में बचपन में चोट लगने की वजह से उसका दिमाग टीनएज में ही अटका रह गया था. जबकि एक 23 साल की लड़की की पिट्यूटरी ग्लैंड में ही दिक्कत होने की वजह से वो अपनी उम्र से आधी दिखती है. दरअसल इस ग्लैंड की वजह से ही हमारे शरीर में ग्रोथ हॉर्मोन पैदा होते हैं, जिससे हमारा शरीर विकसित होता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button