खेल

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के कायल हुए रिकी पोंटिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के नाम रहा। जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के आगे कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 195 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई कर रहे अजिंक्य रहाणे ने अपनी बेहतरीन कप्तानी के लिए जमकर वाहवाही बटोरी। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी रहाणे की कप्तानी की जमकर तारीफ की है।

क्रिकेट.कॉम.एयू के साथ बातचीत करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘रहाणे की कप्तानी अबतक बेहद शानदार रही है। कप्तानी के साथ, गेंदबाजी में बदलाव और फील्डिंग चेंज, आपको खिलाड़ी चाहिए होते हैं, जो इसको सही तरह से लागू कर सकें। उन्होंने आज जो कुछ विकेट हासिल किए, यहां तक स्मिथ जो लेग स्लिप में जल्दी आउट हुए, वह सब एक सेट प्लान था। जो बर्न्स वैसे ही आउट हुए जैसे की वह चाहते थे। कैम ग्रीन का विकेट भी आज पूरी तरह से तैयार करके लिया था, सिराज ने उनको कुछ बेहतरीन आउट स्विंगर्स डालीं और उसके बाद एक इन स्विंगर फेंकी, जिसमें वह आगे की तरफ फंस गए। मुझे लगता है कि इसमें काफी प्लानिंग की गई थी, जिसका क्रेडिट अजिंक्य रहाणे को मिलना चाहिए।’

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी रहे और किसी भी बल्लेबाज को सेट होने का मौका नहीं दिया। बुमराह ने जो बर्न्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेजकर टीम को पहली सफलता दिलाई, इसके बाद अश्विन ने पहले मैथ्यू वेड और फिर स्टीव स्मिथ को जीरो पर आउट करके कंगारू टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। अश्विन ने तीन और बुमराह ने चार विकेट अपने नाम की। टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट झटके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button