मनोरंजन
अजय देवगन की ‘शिवाय’ है हॉलीवुड फिल्म ‘टेकन’ से इंस्पायर
अजय देवगन की फिल्म शिवाय पर आरोप लग रहे हैं कि ये हॉलीवुड फिल्म टेकन से इंस्पायर है। हालांकि, दोनों की कहानी सीधे-सीधे नहीं मिलती।
अजय फिल्म में शिव के अाधुनिक अवतार के रूप में अपनी बेटी को विनाश से बचाने की कोशिश करते हैं, जबकि टेकन में सीआईए के अधिकारी बने लिआम नीसन किडनैप हुई अपनी बेटी को बचाते हैं।
दोनों अलग-अलग तरह से संघर्षकरते हैं। ‘टेकन’ 2008 में रिलीज हुई थी। हालांकि, अजय कहना है कि यह इमोशनल ड्रामा फिल्म है, जिसका आइडिया रियल लाइफ पर लिखे गए एक आर्टिकल को पढ़कर आया था।