main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ
अच्छा काम करने वाले मेट्रो कर्मी सम्मानित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एसएसई (वर्क) पंकज कुमार को इम्प्लाई ऑफ द मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया। मेट्रो के गोमती नगर स्थित प्रशासनिक भवन में सोमवार को एमडी कुमार केशव ने उन्हें सम्मानित किया। पंकज कुमार बागवानी व मेट्रो कारिडोर में सड़क के किनारे लगे पौधों की देखरेख करते हैं। लॉकडाउन के बाद से यूपीएमआरसी को कॉरिडोर की हरियाली को बचाना बड़ी चुनौती थी। तब किसी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं थी। पंकज कुमार ने समर्पण और साहस के साथ काम किया। स्थानीय नागरिकों व अधिकारियों की मदद से लॉकडाउन के दौरान निरंतर पेड़ पौधों की सिंचाई करते रहे। एक टीम तैनात करके उन्होंने पौधों को बचाया। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि पंकज कुमार ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी उत्साह से काम किया।