अचानक स्कूटी सवार लोगों के सामने आया शेर?

शेर: आपने जंगल सफारी के बहुत सारे वीडियो देखे होंगे. कई बार शेर जैसे खतरनाक जानवर भी जंगल में घूमने गए लोगों के सामने आ जाते हैं. इसमें से कुछ बार लोग खतरनाक हादसे का शिकार भी हो जाते हैं और जंगली जानवर उन्हें अपना शिकार भी बना लेते हैं. सोचिए आप कहीं जा रहे हों और आपके सामने आकर ‘जंगल का राजा’ शेर खड़ा हो जाए तो क्या होगा? आपकी तो हालत खराब होनी लाजमी है, ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को देखकर डर के मारे आपकी भी घिग्घी बंध सकती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खूंखार शेर स्कूटी से जा रहे लोगों के बेहद करीब आ गया. इसके बाद स्कूटी सवार लोगों की हालत खराब हो गई. स्कूटी में बैठे शख्स किसी गांव से गुजर रहे थे. इसी दौरान उनके रास्ते में एक शेर आ जाता है.
शेर को अपने सामने देख स्कूटी सवार लोग बुरी तरह डर जाते हैं. हालांकि गनीमत यह रही कि शेर उन्हें घूरकर वहां से चला जाता है. दरअसल, स्कूटी सवार लोगों ने इस मौके पर बहुत ही हिम्मत से काम लिया और बिना कोई हरकत किए चुपचाप एक जगह पर खड़े रहते हैं. इसका नतीजा यह हुआ कि शेर ने भी उन लोगों को कुछ नहीं किया. स्कूटी पर बैठे लोगों के चुप रहने की वजह से शेर उनको अनदेखा कर आगे बढ़ जाता है.
इस डरावने वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुशांता नंदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि ये नजारा गुजरात का है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से देखा जा रहा है. बहुत सारे यूजर्स ने शेर के सामने आए स्कूटी सवार लोगों की तारीफ की है. लोग कह रहे हैं कि शेर के सामने अच्छे-अच्छों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है, लेकिन स्कूटी सवार लोगों ने कमाल की समझदारी दिखाई.