अंतराष्ट्रीय
अचानक से महिला का चिम्पैंजी करने लगा किस ,फोटो खिंचवा रहे थे पति-पत्नी

नई दिल्ली: भारतीय परिवार अक्सर टूर के लिए विदेश घूमने जाते हैं और वहां पर मशहूर जगहों पर फोटो खिंचाते हैं. विदेश में एक चिम्पैंजी के साथ फोटो खिंचाने के दौरान पति-पत्नी अपने बेटे के साथ बैठे थे, इस दौरान पहले तो साधारण तरीके से फोटो क्लिक हुई.
कुछ देर बाद जब पति अपने पत्नी और बच्चे को छोड़कर हटा तो महिला अकेले ही चिम्पैंजी के साथ फोटो क्लिक कराने लगी. चिम्पैंजी का स्वभाव काफी मजेदार होता है औैर उसका नजारा देखने को मिला. चिम्पैंजी ने पहले तो महिला के कंधे पर हाथ रखा और फिर बाद में उसे किस करने लगा.
चिम्पैंजी जब महिला को किस करने की कोशिश कर रहा था तो वह ठहाके लगाने लगी.