uncategrizedबडी खबरेंराष्ट्रीय

अचानक 500 मीटर दूरी में गायब हुई पहाड़ी नदी !!

श्रीनगर –  दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में मशहूर पहाड़ी नाले ब्रेंगी  में अचानक ही जमीन धंसने से एक गहरा सिंकहोल बन गया. इससे उसका पानी इस गहरे सिंकहोल में गिरने लगा. पानी के इस गहरे गड्ढे में गिरने से नाले में 500 मीटर की दूरी तक पानी खत्म हो गया और हजारों ट्राउट मछलियां सूखी पथरीली तलहटी में फंस गईं. इस अनोखी प्राकृतिक घटना के कारण स्थानीय लोगों के मन में नाले को लेकर आशंका पैदा हो गई है.

गांव में 2 बस चलवा दो ताकि दिक्कत न हो !

नाले के सूखने के बाद स्थानीय लोगों ने जिले के अधिकारियों से हालात की जांच करने और मछलियों की सुरक्षा करने को कहा है. स्थानीय लोगों को डर है कि अगर जमीन के धंसने से बने सिंकहोल का आकार और बड़ा हो गया तो नाले में पानी का बहना एकदम बंद हो सकता है. इससे ट्राउट मछलियों के सामने अस्तित्व का संकट तो पैदा होगा ही, कई तरह ही दूसरी समस्याएं भी उठ खड़ी होंगी. गौरतलब है कि केवल मीठे और ठंडे पानी में पाई जाने वाली ट्राउट मछलियां ब्रेंगी नाले में पाई जाती हैं. इनको पकड़ने पर रोक लगाई गई है.

हजारों मछलियां फंसी – नाले में पानी सूखने के बाद स्थानीय लोगों ने पथरीली तलहटी से ट्राउट मछलियों को बटोरना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि मछलियों के छोटे बच्चे अभी भी जिंदा हैं लेकिन अगर पानी ऐसे ही सूखता रहा तो उनके भी जिंदा बचने की गुंजाइश खत्म हो जाएगी. अनंतनाग जिले का फिशरीज विभाग अब इन दुर्लभ ट्राउट मछलियों को बचाने के काम में लग गया है. उसने काफी संख्या में इन मछलियों को नाले के पानी वाले इलाके में पहुंचाया है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में ट्राउट मछलिय़ों के मरने की आशंका जताई जा रही है.

इस इलाके के भूगोल के बारे में जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट का कहना है कि ये पूरी तरह एक प्राकृतिक घटना है. इससे लोगों को घबराने की कतई जरूरत नहीं है. इलाके में जमीन के नीचे की चूने की चट्टानों के पानी में घुलने से ये गहरा सिंकहोल बना होगा. कुछ लोगों ने बताया कि इसी जगह पर करीब 27 साल पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button