‘अग्निपथ’ के फ्लॉप होने के बाद टूट गया था यश जौहर का दिल !!

करण जौहर जल्द ही एक बार फिर से टीवी पर दिखाई देने वाले हैं. वह कलर्स पर आने वाले शो ‘हुनरबाज देश की शान में जज की भूमिका निभाएंगे. शो में देशभर से अलग-अलग टैलेंट देखने को मिलेगा. शो का एक प्रोमो चैनल की तरफ से शेयर किया गया है, जिसमें करण जौहर अपने पिता यश जौहर से जुड़े एक किस्से को याद कर बेहद भावुक हो गए, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और परिणीति चोपड़ा उन्हें शांत कराते दिखाई दिए. किस्सा साल 1990 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अग्निपथ से जुड़ा है.
पश्चिमी यूपी में क्यों ठगा महसूस कर रहे हैं जाट ?
करण जौहर ने खोला यादों का पिटारा – यादों का पिटारा बहुत बड़ा होता है. अक्सर हमारे अतीत में कुछ ऐसे किस्से हो जाते हैं, जिनसे हमारी कई यादें जुड़ जाती हैं और फिर अक्सर वो हमें याद आ जाती हैं, जो हमें भावुक कर देती हैं. ऐसा ही एक किस्सा करण जौहर को याद आ गया और उनकी आंखें नम हो गईं.
करण की आंखें हुईं नम – दरअसल, ‘हुनरबाज देश की शान’ का एक प्रोमो चैनल ने शेयर किया है, जिसमें एक प्रतियोगी ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘अभी मुझमें कहीं’ पर बांसुरी से मधुर धुन निकालते नजर आ रहा है. गाने का म्यूजिक सुनकर करण जौहर थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखें भर जाती हैं. परिणीति चोपड़ा उनके पास आती हैं और उन्हें एक हग करती हैं, फिर करण बताते हैं कि वे जब भी इस गाने को सुनते हैं काफी इमोशनल हो जाते हैं.
यश जौहर के दिल के करीब थी ‘अग्निपथ’ – करण बताते हैं कि मुझे ये गाना सुनकर उन्हें अपने पिता यश जौहर की याद आ जाती है. करण ने नम आंखों के साथ बताया कि ये फिल्म पापा के दिल के बहुत करीब थी और जब वो नहीं चली तो पापा का दिल टूट गया था. जब हमने इस मूवी का रीमेक बनाया तो पता नहीं किस वजह से मगर ये गाना मुझे उनकी याद दिलाता है.