अगले साल आने वाली है खतरनाक तबाही!

बुल्गारिया के रहने वाले नेत्रहीन वांगेलिया पांडवा गुश्टेरोवा उर्फ बाबा वेंगा फकीर बाबा वेंगा ऐसे ही एक प्रसिद्ध भविष्यवक्ता रहे हैं. कहा जाता है कि आंखों की रोशनी न होने के बावजूद वे आने वाले भविष्य को साफ-साफ महसूस कर सकते थे. माना जाता है कि उनकी कही कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. आइए जानते हैं कि वर्ष 2022 के लिए उन्होंने क्या भविष्यवाणीकर रखी है.
दुनिया में होगी पानी की कमी
वेंगा बाबा के मुताबिक वर्ष 2022 में दुनिया में पानी का संकट गहराने वाला है. कई शहरों में पीने के पानी की किल्लत हो जाएगी. नदियों का पानी प्रदूषित हो जाएगा और झील-तालाब सिकुड़ते जाएंगे. पानी की कमी की वजह से लोग दूसरी जगहों पर पलायन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
लोगों को लग जाएगी गैजेट की लत
भविष्यवाणी के मुताबिक इस साल लोग मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर पर ज्यादा वक्त गुजारेंगे. उनकी यह आदत धीरे-धीरे लत का रूप ले लेगी, जिससे लोगों की मानसिक स्थिति बिगड़ेगी और वे दिमागी रूप से बीमार होते जाएंगे.
साइबेरिया में मिलेगा खतरनाक वायरस
दुनिया में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग इस साल प्रलयंकारी सिद्ध होगी. वार्मिंग की वजह से रूस के साइबेरिया इलाके में बर्फ पिघलने लगेगी, जिससे वैज्ञानिकों की टीम एक घातक वायरस की खोज करेगी. यह वायरस बहुत संक्रामक होगा और तेजी से फैलने लगेगा. इस संक्रमण से निपटने में दुनिया के तमाम इंतजाम फेल हो जाएंगे.
भारत में 50 डिग्री हो जाएगा तापमान
भारत पर भी ग्लोबल वार्मिंग का असर पड़ेगा. इसके चलते देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान करीब 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएंगा. तापमान बढ़ने की वजह से टिड्डियों की पैदावार बढ़ेगी और वह करोड़ों की संख्या में हरे-भरे इलाकों में खेतों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर डालेंगी. इससे देश में अकाल के हालात पैदा हो जाएंगे.
बढ़ेगा सुनामी और भूकंप का खतरा
वेंगा बाबा के मुताबिक वर्ष 2022 में दुनिया में भूकंप और सुनामी का खतरा बढ़ेगा. हिंद महासागर में भूंकप के बाद एक बड़ी सुनामी उठेगी, जो ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया, भारत समेत दुनिया के देशों के तटीय इलाकों को अपनी चपेट में ले लेगी. इस सुनामी में सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी.