अखिलेश सरकार: बुंदेलखंड में 3000 लोग भूख से मरे, 300 किसानों ने आत्महत्या कर ली: अमित शाह
झांसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झांसी के बरुआसागर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश के गुंडे बुंदेलखंड में कट्टा बनाते थे जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिफेंस कारिडोर के जरिए मिसाइल बनाने का काम किया है। अब बुंदेलखंड में बनने वाली मिसाइल पाकिस्तान को सबक सिखाएगी। अमित शाह ने अखिलेश यादव पर सभा के दौरान जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी।
झांसी में गरजे अमित शाह: अखिलेश के गुंडे बुंदेलखंड में कट्टा बनाते थे
तो बुंदेलखंड में 3000 लोग भूख से मरे, 300 किसानों ने आत्महत्या कर ली। सपा सरकार में गुंडे खुलेआम जमीन पर कब्जे करते थे। गृहमंत्री ने कहा, अखिलेश यादव ने पांच सालों में अपने परिवार के 45 सदस्यों को अलग-अलग पद पर बैठाने का काम किया।
हिजाब विवाद और राजनीति के बीच खुला स्कूल, जाने क्या है पूरा मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 योजनाओं को आपके घर में भेजने का काम किया है। 15 साल तक बुआ-बबुआ की सरकारें उत्तर प्रदेश को लूटते रहीं। शाह ने कहा कि इजराइल की तकनीक से बुंदेलखंड की पेयजल समस्या दूर करने का काम किया जा रहा है। सवा दो करोड़ से बड़ागांव में चेक डैम बनाया जा रहा है।
मोदी ने पाक को सबक सिखाने के लिए मिसाइल बनाई
बुंदेलखंड के लिए सबसे अहम परियोजना केन बेतवा लिंक है। जिसमें 44,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे और नौ लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी। इस दौरान शाह ने कहा कि बबीना से राजीव सिंह को जिताकर भेजिए बड़ा आदमी मैं बनाऊंगा।