प्रमुख ख़बरेंराजनीतिराज्य

बीजेपी पर हमला बोलते हुए सपा प्रमुख ने कहा भाजपा ने झूठ बोलने का ठेका ले !!

आगरा। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अखिलेश यादव ने एक बड़ा चुनावी वादा किया है। अखिलेश यादव ने आज गुरुवार को फिरोजबाद के टुंडला में रालोद सपा की संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि माताओं-बहनों को हम पहले 500 रुपये पेंशन दे रहे थे। अब सरकार बनने पर 1500 रुपये महीना और सालाना 18000 रुपये पेंशन देने का काम करेंगे। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि यूपी में सपा सरकार आते ही कन्या विद्या धन योजना में अब बेटियों को 36000 देने का काम होगा। वहीं अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल होगी। महंगाई बहुत बढ़ गई है इसलिए सपा ने तय किया है कि मोटर साइकिल वालों को 1 लीटर पेट्रोल दिया जाएगा और ऑटो वालों को 3 लीटर पेट्रोल/6 किलो सीएनजी गैस दी जाएगी।

शार्क मछली एक शख्स को जिंदा खा गई !!

बीजेपी पर हमला बोलते हुए

मुख्यमंत्री का पसंदीदा जानवर इस समय लोगों की जान ले रहा है। एक पिता-पुत्र की साँड़ ने पटक-पटक कर जान ले ली बताइए यह सरकार साँड़ नहीं पकड़ पा रही है. इसके साथ ही बीजेपी पर हमला बोलते हुए सपा प्रमुख ने कहा भाजपा ने झूठ बोलने का ठेका ले रखा है। भाजपा के छोटे नेता हैं वो छोटा झूठ बोल रहे हैं और जो सबसे बड़े नेता है वह सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं।

 

इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों को पौष्टिक खाना देगी। हमें अगर घी और सरसों का तेल गरीबों को मुफ्त में देना पड़ा तो हम वह भी देंगे। शहरों में गरीब मज़दूरों को भर पेट खाना नहीं मिल पा रहा है। हम उनके लिए कैंटीन बनाकर 10 रुपये में समाजवादी थाली देंगे। भारतीय जनता पार्टी जाति,धर्म और वर्ग के आधार पर लोगों को बांटती है। ये लोग कारोबार और व्यापार की बात नहीं करते हैं, क्योंकि कारोबार और व्यापार हमें एक दूसरे से जोड़ कर रखते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button