उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने कानपुर से शुरू की विजय रथ यात्रा

कानपुर. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई. इसी कड़ी में सामजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनावी बिगूल कानपुर से फूंक दिया. जाजमऊ गंगा पुल से अखिलेश यादव ने विजय रथ यात्रा की मंगलवार की दोपहर शुरुआत कर दी. नोटबंदी के समय कानपुर देहात के झींझक में जन्मे खंजाची ने विजय रथ यात्रा को पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना कराया. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रथ पर सवार होने के बाद हाथ हिलाते हुए सभी का अभिनंदन किया तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की.

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी के आशीर्वाद से “विजय रथ यात्रा ” की शुरुआत हो रही है. जनता का सहयोग और समर्थन लेने के लिए हम निकले हैं. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को धोखा मिला है. यह गंगा जमुना के बीच का इलाका है. जहां सबसे ज्यादा खुशहाली होनी चाहिए थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश हमारा किसानों का प्रदेश है. लेकिन किसानों पर अत्याचार हो रहा है. उनसे कहा गया है आय दोगुनी होगी लेकिन उनकी आय छीन ली गई. आज धान खड़ा हुआ है लेकिन उस की पैदावार की कीमत नहीं मिल रही. किसानों को गाड़ियों से कुचल दिया गया उनकी जान ले ली गई

अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में जब सपा की विजय यात्रा निकाली है, तब तब प्रदेश में परिवर्तन आया है. कहा, रथयात्रा के माध्यम से किसानों, बुजुर्गों का आशीर्वाद लेंगे. सपा प्रमुख ने कहा कि लखीमपुर में किसानों के साथ कानून को भी कुचला गया है. उनका प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर पीड़ित परिवारों से मिलने गया है. उन्होंने कहा कि कानपुर यूपी का औद्योगिक शहर है, यहां पर सरकार ने उद्योगों को ठप कर दिया है. इसलिए यात्रा की शुरुआत कानपुर से की गई है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की एक महिला ने नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में एक बच्चे को जन्म दिया. 2 दिसंबर 2016 को जन्मे इस बच्चे का नाम यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खजांची रखा था.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button